छपरा,20 अक्टूबर: जगदम महाविद्यालय में भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ शैल कुमारी की विदाई समारोह का आयोजन AISF के छात्रों द्वारा (भौतिकी स्नातकोत्तर छात्रों) किया गया।मंच का संचालन जगदग कालेज के पूर्वर्ती छात्र सह एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने किया। डाक्टर शैल मैम की ओर इशारा करते हुए अमित नयन ने कहा कि कहा कि आपके शैक्षणिक एवं सामाजिक योगदान को भलाना असंभव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धिरज कुमार सिंह ने किया। विदाई समारोह में भावविभोर होते हुए डॉक्टर शैल कुमारी ने कहा कि 1996 से अपनी सेवा देते हुए मैंने अपने कर्तव्यों का निर्वाह इमानदारी के साथ करने की हमेशा कोशिश की है। आप सभी छात्र-छात्राएं के साथ भावनात्मक लगाव हमेशा रहेगा। आप सभी भविष्य में अपने अपने मुकाम हासिल करें यही हमारे लिए सही विदाई का अर्थ होगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भौतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर शिक्षक अनमोल ठाकुर, छात्र छात्राओं में धिरज कुमार, दीपक कुमार,सजदा खातुन, शब्बू खातुन,रवि, अनिकेत, सुमित, अमित नयन, पिंकी,निधि, सरफराज खान, आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे।