छपरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की चौकसी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. सारण में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस घटना में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. वह पटना के दीघा का रहने वाला है. जब्त शराब पटना के दीघा भेजने की योजना थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को कार से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. उसके आधार पर एक कार को सारण के सोन्हों चौक के पास रोकने की कोशिश की गई. यह देख चालक कार लेकर भगाने लगा. उत्पाद विभाग की टीम ने उस कार का पीछा कर रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो. शाहनवाज बताया जाता है. वह बास कोठी दीघा पटना का रहने वाला है. अभियुक्त के बयान के अनुसार शराब की खेप को उत्तर प्रदेश से छपरा होते हुए दीघा, पटना पहुंचाना था. बरामद शराब की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है.