सहजनवां गोरखपुर: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर संयोजक( सैनिक प्रकोष्ठ) जनपद गोरखपुर कैप्टन ओम प्रकाश मिश्र द्वारा सहजनवां कस्बे स्थित आवास पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भृगुमुनि मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।उन्होंने उनके सुपुत्र अविनाश चन्द्र मिश्र को पुष्प देकर सम्मानित किया।
इसी कड़ी में तहसील सहजनवां के ग्राम सुगौना में शहीद विजय नाथ शुक्ल के मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं ग्राम केशोकुरहा तहसील में अमर शहीद अभय कुमार मिश्र के मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कैप्टन ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि इन स्वंन्त्रता सेनानियों तथा शहीदों की बदौलत आज देश चल रहा है ।यह हमारे प्रेरणा स्रोत है।
इस दौरान सूबेदार पहलाद सिंह,अरुण कुमार मिश्र, राम दयाल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश शुक्ला समेत कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।