दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल 2022 अपने आखिरी हफ्तों में पहुंच चुकी है, जिसे खत्म होने में अब लगभग 10 दिन का समय बाकी रह गया है। हालांकि आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के फैन्स के लिये क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम को इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिये साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है तो वहीं पर 2 टी20 मैचों के लिये आयरलैंड और फिर सभी प्रारूपों के मैच खेलने के लिये इंग्लैंड का दौरा करना है।