आदित्य अग्रवाल भामाशाह सम्मान से हुए सुशोभित, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज द्वारा पटना में मिला विशेष सम्मान.

छपरा

संवाददाता- हिमालय राज
छपरा: इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा छपरा के आदित्य अग्रवाल को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं देश-विदेश में सामाजिक कार्यो के प्रति निरंतर नए आयाम प्रस्तुत करने हेतु वैश्य समाज के सबसे बड़े सम्मान “भामाशाह सम्मान” से अलंकृत किया गया, राजधानी पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित दानवीर परम प्रतापी भामाशाह के याद में आयोजित एक कार्यक्रम में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ जगरनाथ प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार आज़ाद, पटना कॉलेज की प्रोफेसर डॉ पूनम एवं बिहार प्रदेश महिला अध्यक्ष कृष्णा शगुन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, एवं प्रशस्ति पत्र देकर यह सम्मान प्रदान किया गया, अन्तरराष्ट्रीय वैश्य समाज द्वारा भामाशाह सम्मान का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और इस वर्ष छपरा में आये इस सम्मान के लिए आदित्य अग्रवाल को वैश्य समाज के अतिरिक्त अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने हर्ष प्रकट करते हुए आदित्य अग्रवाल को बधाई दी है, इनके साथ साथ सचिव सुधाकर प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ जिलासचिव, संतोष ब्याहुत को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष एवं डॉ राजेश डाबर को भी जन सम्पर्क में विशेष योगदान हेतु अन्य पुरस्कार से पुरष्कृत किया गया, बताते चलें कि श्री अग्रवाल पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *