छपरा: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी में पुलिया में फेंका हुआ अज्ञात महिला की अधजला शव मिला जिसकी जानकारी तब ग्रामीणों को मिली जब वह टहलने के लिए सुबह निकले और दुर्गंध मिलने के बाद पुलिया में झांक कर देखा।
पुलिया में शव पड़े होने की सूचना इलाके में जंगल की आग की फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिया में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ छपरा मुजफ्फरपुर NH- 722 से अलोनी बनवारी डीह जाने वाली ग्रामीण सड़क पर सरगट्टी पंचायत में पड़ने वाले एक पुलिया में महिला का अधजला शव पड़ा मिला है।
ग्रामीणों का कहना है कि अपराध को छुपाने और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को यहाँ फेंका गया है और शव की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास अपराधियो द्वारा किया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव को पुलिया से निकालने में जुटी हुई है। शव निकलने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दी जाएगी।