छपरा विधायक के प्रयास से हल हो रही सेमरिया श्मशान घाट के आवागमन मार्ग की समस्या

छपरा

बोले विधायक पूर्व में रेल मंत्री समेत अधिकारियों से लगातार पहल का आश्वाशन अब हो रहा पूरा.

सेमरिया घाट के की समस्या होगी दूर

लोगों से विकास का वादा मैंने किया है वो किसी परिस्थिति में करूँगा पूरा

छपरा: रिविलगंज सेमरिया मुक्तिधाम जाने के लिए नाथ बाबा घाट से ही एक नया वैकल्पिक रास्ता छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयास से संभव हो पाया है जिसका कार्य प्रगति पर है.इस कार्य का निरिक्षण विधायक डॉ गुप्ता ने किया.बहुत ही जल्द छपरा विधानसभा समेत अन्य जगहों के लोग जो अपनो के खोने का गम लेके आते है उन्हें जर्जर सड़क से मुक्ति मिलने की एक नई सौगात मिलगी,वह अपनी गाड़ी से सिमरिया घाट तक जा सकेंगे. यह बड़ी उपलब्धि पहले से इस कार्य को कराने में लगे विधायक डॉ गुप्ता के प्रयास से ही संभव हो पाया है.ज्ञात हो की विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्व के दिनों में रेल मंत्री,उतर रेलवे के मुख्य इंजीनियर समेत कई बार पत्राचार के माध्यम से रेलवे द्वारा स्वयं
या विधायक कोष से निर्माण की अनुमति मांगी थी.फलस्वरूप विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयास से ये कार्य संभव हो पाया है.
ज्ञात हो की अच्छा घाट और बैठने की व्यवस्था पूर्व विधायक के प्रयास से की जा चुकी है लेकिन रेलवे की जमीन पर सड़क बन जाने से लोगों के आवागमन का मार्ग भी काफी प्रशस्त होगा,इसके निर्माण से सबसे बड़ी बात होगी की अपने निजी वाहन से एकदम घाट तक सभी कोई आसानी से जा सकेंगे.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *