स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती राजकीय समारोह के रुप में मनाया गया

छपरा बिहार

सारण, छपरा 02 सितम्बर : भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार, स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती का आयोजन छपरा स्थित दारोगा प्रसाद राय चौक पर राजकीय समारोह के रुप में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा स्व0 दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व0 दारोगा राय के प्रसंशकों द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व0 दारोगा प्रसाद राय ने 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था, वे गरीबों के मसीहा एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला। उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया। मंत्री रहते हुए स्व दारोगा प्रसाद राय द्वारा सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *