शिक्षक अभ्यार्थियों का चार नवंबर से पटना गर्दनीबाग में होगा, अनिश्चितकालीन आंदोलन

छपरा बिहार

सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने छपरा शिशु पार्क में की बैठक,सर्व सहमति से अनिश्चितकालीन आंदोलन में भाग लेने का हुआ निर्णय

छपरा: सारण जिले के सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली बिना देरी किए विज्ञप्ति और शेड्यूल जारी करवाने हेतु पटना गर्दनीबाग में चार नवंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन में सारण की सक्रियता पे विचार विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से 4 नवंबर को भारी संख्या में उपस्थित होने हेतु फैसला लिया गया। छपरा शिशु पार्क में हुए बैठक में शामिल शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले 3 सालों से प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति का वह इंतजार कर रहे हैं,जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और सरकार ने आश्वासन देने का काम किया हैं।लेकिन विज्ञप्ति के दिशा में कोई भी सकारात्मक कार्य अभी तक नहीं देखा गया। शिक्षक अभ्यार्थियों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली में हो रही देरी की वजह से 4 नवंबर से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन आंदोलन पे बैठने का निर्णय लिया और सरकार से आग्रह किया कि यथाशीघ्र सातवें चरण शिक्षक बहाली देने का कष्ट करें।

छपरा शिशु पार्क में बैठक को संबोधित करते हुए सारण जिला सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थी संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया कि आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना गर्दनीबाग में होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन में सारण की भूमिका और सातवें चरण प्राथमिक बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने,बहाली को ऑनलाइन तथा सेंट्रलाइज तरीके से करने,छठा चरण के रिक्त सीटों की गणना कर सातवा चरण में जोड़ने एवं डोमिसाइल रूल लागू करने की मांग को लेकर सारण के अभ्यर्थियों के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक अभियार्थी आरके सिंह,कन्हैया ओझा,आलोक राज,आनन्द कुमार सिंह,अभय कुमार,प्रिंस कुमार,मुन्ना कुमार,दिलीप कुमार,अफताब अलाम, रानी मित्रा,मौसम मिश्रा,डौली खान एवं लगभग 50 अन्य सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों शामिल हुए।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *