छपरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संगठन के बिहार राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार व बिहार राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लगभग सभी विश्वविद्यालयों के सत्र दो से तीन साल पीछे है. क्लास में छात्र-शिक्षकों की उपस्थिति, समय पर परीक्षा एवं परिणाम स्वप्न हो गई है.
महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है. इन सब के खिलाफ सीपीआई सहित, अन्य महागठबंधन दलों द्वारा आयोजित 7 अगस्त जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च के समर्थन में एआईएसएफ सारण जिला, सहित बिहार के अन्य जिलों में छात्र सड़क पर उतर प्रतिरोध मार्च में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में एआईएसएफ संगठन विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ सड़क पर संघर्ष तेज करेगा.