छपरा/सारण: सारण जिले के गरखा प्रखंड के भैसवारा कस्तूरबा विद्यालय की लगभग 200 बालिकाओं का सीएचसी गड़खा की 6 सदस्यीय डॉक्टर के टीम द्वारा गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी बालिकाओं का हाइट(HEIGHT) वेट,आंख, कान, नाक, बी.पी (Blood pressure) एवं हार्ट बीट की जांच की गयी। कुछ बालिकाओं को खुजली दिनाय की शिकायत मिली जिन्हें सिट्रीजन (cetrazin) टेबलेट सुबह शाम लेने एवं कपड़ा बिछावन को डेटॉल या सेवलोन से धोने की सलाह दी गई।
साथ ही आंतरिक एवं बाह्य हाइजीन को कैसे मेंटेन करें इसके बारे में जानकारी दी गयी। बरसात के मौसम को देखते हुए फफूंद आदि से बचने का टिप्स दिया गया तथा भींगे कपड़ों को नही पहनने की सलाह दी गयी। इस मौके पर डॉक्टर नेहा कुमारी ,डॉ अजित कुमार , डॉ विनोद कुमार ,डॉ रूपेश कुमार पांडेय, ए.एन.एम नेहा कुमारी,फार्मासिस्ट ध्रुव ज्योति एवं हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार उपस्थित रहे।