छपरा: नगर निगम के विभिन्न स्थानों का छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दौरा कर इलाके की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।विधायक के साथ उप नगर आयुक्त आतिश कुमार,सिटी मैनेजर समेत अन्य अधिकारियों मौजूद थे.पूर्व में विधायक को बताया गया था की नगर निगम की ओर से वर्षा के मौसम को देखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उप नगर आयुक्त के साथ खुद सड़क पर उतर कर इलाके की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं इस दौरान निगम के कई आला अधिकारी भी उनके साथ थे। विधायक ने इलाके की बदहाल सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को लताड़ा, जिस पर अधिकारियों ने सफाई शुरू करवा दी।

विधायक डॉ सी एन गुप्ता जब शहर के पश्चिमी भाग पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने वार्ड की सड़कों, सीवरेज, रोड जाली की सफ़ाई का जायजा लिया। कई प्रकार की अनियमिता पाई गईं। इस पर उन्होंने जब रोड जाली का ढक्कन उठवाया तो उसमें गंदगी पाई। इलाका निवासियों ने अधिकारियों के सामने कहा कि इस इलाके में निगम की तरफ से खानापूर्ति की जाती है। रोड नालियों में भी गाद भारी हुई है। पिछले कई दिनों से इसकी सफाई नहीं हुई है. इसके बाद विधायक ने अधिकारियों से नारजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।