हँसराजपुर में हो रहे रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
प्रकृति के सान्निध्य में रहें हमलोग : आचार्य सरस
एकमा : एकमा नगर पंचायत के हँसराजपुर में हो रहे रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का सफल समापन गुरुवार को हुआ। गुरुवार की सुबह वृंदावन से आये आचार्य सरस जी महाराज के दिशानिर्देशन में हवन कार्य सम्पन्न हुआ और रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर आचार्य सरस जी महाराज ने समस्त एकमवासियों के बेहतर स्वास्थ्य व उन्नति के लिए ईश्वर से कामना किया।
शिव महापुराण कथावाचन के अंतिम दिन आचार्य सरस जी महाराज ने शिव जी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के बारे में श्रद्धालुभक्तो को विस्तार से बताया और शिव महापुराण कथा के कई वृतान्त भी सुनाए। आचार्य सरस जी महाराज ने कहा कि हम सब प्रकृति के सानिध्य में रहें, प्रकृति से मित्रवत रहेंगे तो प्राकृतिक आपदाओं का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। कथावाचन के अंत में आचार्य सरस जी महाराज ने एकमा के कथाप्रेमियों से पाँच पाँच पेड़ बतौर गुरुदक्षिणा लगाने का आश्वासन लिया और जल की बर्बादी कम किये जाने की अपील की।
हँसराजपुर के रामजानकी मंदिर पर रुद्र महायज्ञ के समापन के अवसर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुभक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।