सारण पुलिस द्वारा सारण जिले के बनियापुर पीरौटा निवासी कुख्यात अपराध कर्मी टिंकू सिंह को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है । वही टिंकू के निशानदेही पर छपरा स्टेशन से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान से तीन अन्य अपराधियों को भी अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। इसकी सूचना सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा नगर थाने में प्रेस वार्ता कर दी गई। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराध कर्मी टिंकू सिंह के खिलाफ मढौरा, गौरा बनियापुर, इसुआपुर, नगरा, पानापुर एकमा, दाउदपुर के साथ-साथ सारण मुफस्सिल व जलालपुर थानों के दर्जनों कांडों में नामजद अभियुक्त है। एसपी ने कहा कि इस टिंकू सिंह के गिरफ्तार होने से सारण जिले के लूटपाट, हथियार हेरा फेरी, छीनैती, हत्या के साथ-साथ अन्य कई मामलों का खुलासा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है वही गिरफ्तार अपराधियों से सघन पूछताछ की जा रही है।