2021-03-23
छपरा नगर: सदर अस्पताल छपरा स्तिथ ब्लड बैंक में मंगलवार को लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एस के पांडे, डॉ किरण ओझा, इंडियन ह्यूमन राइट्स बिहार के सचिव अभिजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभी रक्तदाताओं को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राम एकबाल ने अंग वस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। ब्लड डोनेट करने वाले में विकास सिंह, राजीव गुप्ता, एमडी शमी, विजेंद्र कुमार, शोभा कुमारी, रघुवीर कुमार, भानु सिंह राठौर, संदीप गुप्ता, अमित कुमार, डाॅ अपूर्व आनंद इत्यादि ने रक्तदान किया।
इंडियन ह्यूमन राइट्स के सचिव अभिजीत सिंह ने रक्तदान करने के बाद कहा कि मैंने आज रक्तदान किया है और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने से कोई दिक्कत परेशानी नहीं होती है। डॉक्टर एस के पांडे ने कहा कि आप भी अपनी जिंदगी में ब्लड डोनेट जरूर करें। आज बहुत खुशी की बात है ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय पहल है सभी सदस्य जो कार्य कर रहे हैं उनका भी कार्य काबिले तारीफ है। आलोक गुप्ता ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा से ही समाज में जिसको ब्लड की जरूरत होती है। हमलोग हर जरूरतमंद की जरूरत पूरी करते है। हम सभी सदस्य अपने क्लब के सदस्य माध्यम से ब्लड उपलब्ध करवाते हैं। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष नारायण कुमार पांडे, संदीप कुमार गुप्ता अनुरंजन, राहुल सिंह, अभिजीत सिंह, सत्यानंद जी, अमित कुमार, रघुवीर कुमार, कुलदीप गंगोत्री, अलावे बहुत ही सदस्य मौजूद थे और साथी ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, जयप्रकाश रंजन, अविनाश कुमार मौजूद थे।