2021-03-18
सारण/मकेर, 18 मार्च: युथोलॉजी इंटरनेशनल, दिल्ली के द्वारा मकेर प्रखंड के चकिया गाँव मे संचालित किस्मत ट्रस्ट के माध्यम से इक्विटी पाठशाला के बच्चों के बीच मास्क का वितरण मुख्य अतिथि श्रीमति कैशल्या कुमारी के द्वारा किया गया, एवं बच्चों को विश्व महामारी कोरोना के बचाव के लिए जागरूकता करते हुए किस्मत ट्रस्ट के अध्यक्ष सबिता कुमारी ने बच्चों को 'दो गज दूरी मास्क हैं जरूरी' का पाठ अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करना महत्वपूर्ण बताई। किस्मत ट्र्स्ट द्वरा संचालित एक्युटि पाठशाला के मेंटर ममता कुमारी ने बच्चों को अपने परिवार के साथ भी सामाजिक दूरी और स्वच्छता का नियमित रूप से अपने दिन चर्चा में पालन करने के लिए प्रेरित कि। वही कार्यक्रम में पप्पू कुमार, रिया कुमारी, बिट्टू कुमार सिंह ने मास्क वितरण कार्यक्रम को सफल बनाये।