2021-03-08
छपरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आई ग्लैम की टीम ने आज का दिन मंदबुध्दि बच्चों के बीच बिताया. टीम में शामिल टॉप मॉडल ऑफ बिहार राखी गुप्ता और मिसेज बिहार बबिता मिश्रा और अन्य सहयोगियों से मिलकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे. बच्चों के बीच खाद्द समाग्री का वितरण किया गया.
कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और हर बच्चे को भगवान ने ही बनाया है. इसी सेवा भाव के साथ
अपने तीन अन्य सहयोगी रानी गुप्ता, संगीता कुमारी, अर्चना गुप्ता, रेणु कुमारी तथा रानी कुमारी के साथ महात्मा गांधी नगर पटना स्थित उत्कर्ष सेवा संस्थान के बच्चो के बीच चिप्स, चॉकलेट, बिस्किट्स, केक और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया.
राखी गुप्ता ने कहा कि बच्चों के बीच आकर सेवा करना बहुत अच्छा लगा. छपरा से पटना आकर सेवा करना एक अलग संतुष्टि देता है. हाल ही में कोरोना काल में मैंने अपने पति वरुण प्रकाश लोगों को मदद करने आये थे. जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया था. श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स परिवार हमेशा जरूरतमंदों के साथ है.
ज्ञात हो कि आई ग्लैम टॉप मॉडल ऑफ बिहार 2021 राखी गुप्ता और बबिता मिश्रा आने वाले आई ग्लैम मिसेज इंडिया में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.