2021-03-23
पटना,23 मार्च: इंसान अगर कुछ कर गुजरने की सोचे तो कोई भी लक्ष्य छोटा नहीं होता। ऐसी ही चाहत और लक्ष्य देश के पिछड़ों दलितों के हित में संजोए हैं बिहार प्रदेश पिछड़ा वर्ग संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह यादव व लगातार अपनी सक्रियता से पूरे बिहार में अपनी एक खास पहचान युवा व बुद्धिजीवी वर्ग में बना चुके हैं।
ओम प्रकाश सिंह यादव जी ने बातचीत में बताया कि पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार त्यागमूर्ति आर एल चंदापुरी व मंडल मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल उनके आदर्श हैं व देश के सभी महापुरुषों का वो सम्मान करते हैं । बाबा साहेब अंबेडकर व दलितों के प्रति उनके दिल में विशेष स्नेह व सम्मान है।
ओम प्रकाश यादव जी ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका जन्म ऐसे समाज में हुआ है जिसने सामाजिक न्याय के लिए कुर्बानी दी है । श्री यादव मूलतः हरनौत के रहने वाले हैं व यहीं इनका निवास स्थान भी है ।
श्री यादव ने बताया कि कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से देश रसातल में जा रेहा है और पिछड़ा वर्ग अपने हक के लिए भीख मांगने को मजबूर है।
श्री यादव ने बताया कि गत वर्ष संघ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को आठ सूत्री मांग पत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कु सिंह चंदापुरी ने भेजा है जिसमे ओबीसी की जाति जनगणना, मंडल आयोग को पूर्णतः लागू करने संबंधी तमाम वे मुद्दे हैं जिनसे कि देश के दलितों पिछड़ों व गरीबों का हित जुड़ा हुआ है ।
श्री यादव ने बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वे अगर पिछड़ों के प्रति गंभीर होते तो ओबीसी को अपने आरक्षण को बढ़ाने के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ती । श्री यादव ने कहा कि अगर सिर्फ रोड,पुल बनाया जाना ही विकास का पैमाना है तो वे विकास के ऐसे दावा को नकली व नाम कमाने का जरिया मात्र मानते हैं ।
श्री यादव ने बताया कि त्यागमूर्ति चंदापुरी शोध अध्ययन संस्थान द्वारा पिछड़ा वर्ग संदेश का प्रकाशन किया गया है जिसे कि सभी वंचितों को पढ़ना चाहिए, उन्होंने बताया कि इसकी डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध है जिसे मोबाइल पर भी आसानी से पढ़ा व देखा जा सकता है । उन्होंने पत्रिका के बारे में बताया कि इसमें पिछड़ा वर्ग आंदोलन का सच्चा इतिहास बताया गया है व जो लोग इतिहास के साथ छेड़ छाड़ करते हैं उनके लिए प्रमाण के साथ जोरदार सीख भी है।